मुहम्मदाबाद शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे छात्रों ने छात्रवृत्ति और कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति के भुगतान में देरी हो रही है, साथ ही कॉलेज परिसर में साफ-सफाई, बिजली, वाहन पार्किंग और पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।