सारवां प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बैजनाथपुर तुरकडीहा भादियारा बीच गड़ा,सिंहरायडीह सहित विभिन्न इलाकों में कर्मा त्यौहार को लेकर उत्सवी माहौल देखा गया। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक गीत का कर कुरूमडार की पूजा कर विभिन्न नेक नियम निष्ठा को निभाया कहा जाता है यह त्यौहार प्रकृति और भाई से जुड़ा आस्था का त्यौहार है।