टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के तिलेयटांड़ गांव में सुरेश हांसदा की हत्या कर उसकी पत्नी सुरजी देवी ने घर में दफना दिया था मामले में महिला को जेल भेज देने पर उसके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की पहल पर टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर झामुमो नेता एनुअल अंसारी के सहयोग से दोनों बच्चों राकेश हांसदा उम्र 13 वर्ष व सीमा हांसदा 6..