उसावां थाना क्षेत्र के बुधुआ नगला गांव में घूरा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की महिला सुखदेवी पत्नी चतुरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के भूरे,स्यामवीर अरविंद,और प्रमोद ने घूरा डालने को लेकर उसके साथ मारपीट की है। जिसकी शिकायत पुलिस से की है। थाना प्रभारी मानबहादुर सिंह ने बताया की तहरीर के मिली है जांच की जा रही है।