मिली जानकारी अनुसार सेहराई थाने में ग्राम पठारी निवासी 35 वर्षीय रामसखी बाई पत्नी राजेश लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम में उसके घर के बाहर उसके साथ ग्राम के अंशुल लोधी,उर्मिला लोधी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी एवं अश्लील गालियां दी। सेहराई थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।