नवादा धोरैया मुख्य मार्ग पर जयपुर मोड़ के समीप रविवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक पिकअप वाहन के धक्के से डेरु गांव निवासी राजमिस्त्री प्रमोद रविदास जख्मी हो गया.आनन फानन में उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सीएचसी धोरैया में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के मुताबिक जख्मी का दाया पैर टूट गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.