योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के कोहडा फील्ड में शनिवार शाम करीब सात बजे भव्य कंश वध मेला का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक मेले में आसपास के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़ी उत्सुकता के साथ पहुंचे। मेला का आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा के तहत किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार की लोक कलाएं भी प्रस्तुत की गईं।