थाना बदेरा अंतर्गत भदनपुर घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पल्टा इस हादसे में चालक संजू कोल पिता प्रेम लाल कोल उम्र 28 वर्ष निवासी बिरहुली थाना कोलगवां व ट्रैक्टर में सवार मजदूर रामपति कोल पिता जवाहर लाल कोल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा की हुई मौत। खबर लगते ही बदेरा थाना प्रभारी अभिषेक सिह सहयोगी स्टाफ के साथ पहुचे मौके पर और विबेचना में जुटे।