ग्राम करहीकछार के डिपरापारा मोहल्ला में कुआं सफाई के लिए दिलीप पटेल उम्र 35वर्ष उतरा, जिसके बाद वह अचानक कुआं के पानी में डूबने लगा,भाई को डूबता देख दिनेश पटेल उम्र 32 वर्ष ने भी कुआं में उतर गया।कुछ देर बाद दोनों भाइयों की मौत हो गई।सूचना पर बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कुएं से निकालकर पंचनामा कार्यवाही की बाद PM के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुटी