छीछ गांव में अनन्त चतुर्दशी पर शनिवार को गणेश विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। गणेश युवा परिषद के तत्वावधान में विशेष रूप से 108 किलो सामग्री से निर्मित मोदकों का प्रसाद तैयार किया गया हैं आयोजन समिति के सदस्य शैलेन्द्र पंड्या ने आज शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि प्रसाद निर्माण में 55 किलो आटा, 26 किलो गुड़, 15 किलो शुद्ध घी और 12 किलो सूखे मेवे का ,