मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में नई आपातकालीन सेवा डायल 112 का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश पुलिस को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि ये मध्यप्रदेश पुलिस का तत्परता बढ़ाने का नया प्रयोग है। उन्होंने कहा कि देश के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मध्यप्रदेश में ये नई सेवा शुरू हुई है और आपात स्थिति में यह सेवा नागरिकों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।