झांसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्तरा रोड पर पुलिस और स्क्रैब चोरों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात चोर शहंशाह घायल हो गया, जबकि उसके साथी जावेद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मुठभेड़ तब हुई जब पुलिस स्क्रैब कारोबारी के यहां हुई चोरी के मामले में इन बदमाशों का पीछा कर रही थी।