बेमेतरा जिला के मारो पुलिस चौकी ने की माईनर एक्ट के तहत मारपीट लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए छः आरोपियों ललित साहू 25 वर्ष राकेश साहू 20 वर्ष वीरेंद्र साहू 21 वर्ष कुलदीप ध्रुव 19 वर्ष दीपक साहू 20 वर्ष तुषार साहू 19 वर्ष निवासी नारायणपुर पुलिस चौकी मारो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।