रैपुरा रामनगर के बरेठी गांव से बीते शनिवार को 13 वर्षीय किशोर रंजीत पुत्र शिवशंपत कहीं गायब हो गया। परिजनों ने बताया कि रंजीत मानिकपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता था। जिसको उसके दादा द्वारा विद्यालय जाने के लिए तैयार किया गया था ,पर रंजीत विद्यालय नहीं गया।वहीं परिजनों ने रैपरा थाने में आज रविवार की सुबह 10 बजे रंजीत की गुमशुदगी दर्ज कराई है।