जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां किसानों और ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी है। वहीं जलाशयों और बांधों में तेज आवक से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। लगातार बारिश का असर जिले के सबसे बड़े जाखम बांध पर भी दिखाई दे रहा है। बांध का गेज 30. 50 मीटर तक भर चुका है। जबकि इसकी कुल भराव क्षमता लगभग 31 मीटर है। यानी जाखम बांध कभी भी ओवरफ्लो हो सकता है।