नवलगढ़ एसडीएम सुनील कुमार और वकीलों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वकील पिछले 13 दिनों से पेन डाउन हड़ताल पर हैं, जिसके चलते तहसील और एसडीएम कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। बुधवार को वकीलों ने धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। हड़ताल के कारण जमीन और रजिस्ट्री संबंधी कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं।