मोतिहारी साइबर थाना के द्वारा ठगी का 55000 पीड़ित को वापस कराया गया है। लगातार ही साइबर थाना के द्वारा साइबर ठगी की निगरानी की जा रही है। इसी कडी में 9 अगस्त 2025 को राकेश कुमार सिंह द्वारा साइबर थाने में साइबर ठगी से संबंधित एक आवेदन दिया गया था। उक्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम के द्वारा पीडित के ठगी हुए कुल 55000 वापस कराए गए।