जिले में वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में समपरिवर्तन किए जाने की कार्यवाही की कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा शुक्रवार को समीक्षा की गई। उन्होंने डीएफओ श्रीमती प्रतिभा पटेल तथा राजस्व अधिकारियों को गैरतगंज तहसील के वनग्राम पटनीमानक चौक तथा वनग्राम सुआगढ़, सिलवानी तहसील के वनग्राम सिंगपुरी तथा गजिन्दर, सुल्तानपुर तहसील के वनग्राम सालेगढ़।