7 सितंबर रविवार दोपहर 2 बजे गणेश विसर्जन और झांकी चल समारोह मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर ssp ने बताया की गणपति विसर्जन कल से शुरू हो गया है उसके लिए कल से हम लोग व्यवस्था लगाए हैं आज फिर से व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है आज भी लगभग 200 से अधिक अधिकारी कर्मचारी विसर्जन स्थान पर ड्यूटी लगाई गई, ताकि पूर्ण विसर्जन करवाई किया जा सके यहां की झांकी 8 तारीख