थाना जमुना पार के पानी गांव के समीप खाने में छिपकली निकलने पर बवाल हो गया श्रद्धालु वृंदावन दर्शनों के लिए आए थे और ढावा पर खाना खाने लगे खाने में मरी हुई छिपकली देखकर होश उड़ गए श्रद्धालुओं ने ढाबा मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया और पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की लोगों ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया