गुमला के सिसई व पालकोट प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक बच्चा व एक अधेड़ व्यक्ति शामिल हैं।मृतकों का शव रात होने के कारण गुमला सदर अस्पताल में रखा हुआ है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह होगा। पहली घटना सिसई प्रखंड के रेड़वा गांव के समीप घटी है।