साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर इलाके में एक कुकर बनाने वाली फैक्ट्री का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे में 4 लोग मलबे में दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।