देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसई घाट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर राप्ती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद युवक और स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, विशुनिपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुनीता देवी दोपहर में चुपचाप घर से निकलकर सिसई पुल के राप्ती नदी मे कूद गई।