तामिया के जूनापानी और जामई के बुधवारा की दो मासूमों की किलकारी मौन हो गई। नागपुर में जूनापानी की धानी और जामई की जयूषा की नागपुर के अस्पताल में मौत हो गई। छिंदवाडा में जहरीले कोल्ड्रिफ् सिरप पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है। बैतूल के 2 मिलाकर आंकड़ा 18 हो गया है।मंगलवार को 7 बजे तक शव तामिया नही पहुंचा था।