बिकास खंड फतेहपुर क़ी पंचायत मच्छोट के गांव घायथ के भूपेंद्र सिंह ने शनिवार दोपहर बाद तीन बजे वीडियो व्यान जारी पर पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियो पर आरोप लगाया कि उन्होने उसे कागजो में किन्नर दर्शा दिया है तभी तो उसे मकान क़ी सुबिधा नहीं मिली है. बताया उसका नाम प्रधानमंत्री आबास योजना में था जोकि उक्त बजह से नहीं मिल पाया.