स्थानीय निवासी रमेश चंद्र ने जिला प्रशासन तथा पीडब्ल्यूडी विभाग तथा नगर पंचायत प्रशासन से गुहार लगाई है रमेश चंद का कहना है कि इस संदर्भ में पहले भी तहसील तथा नगर पंचायत को सूचित किया था किंतु बारिश के चलते आज मकान के नीचे का पुस्ता गिर गया जिससे मकान को खतरा बना है पहाड़ों में हो रही है लगातारबारिश मकान का कभी भी हो सकता है भारी नुकसान परिवार सहमा हुआ है ।