शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में बीडीसी पद के लिए हुए पंचायत उपचुनाव में हेवानंती देवी विजय घोषित हुई। दामोदरपुर पंचायत में बीडीसी के निधन होने के बाद पद खाली हो गया था। पंचायत उप चुनाव में हेवानंती देवी को 1342 मत तथा उनके निकटतम प्रतिबंध पार्वती देवी को 1166 वोट मिले। इस प्रकार 173 वोट से हेवानंती देवी विजय घोषित हुई। शाहपुर के हरिनारायण इंटर प्लस टू