विकास भवन सभागार में मंगलवार को ’जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। शाम करीब 04 बजे तक चली बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।