जिले के दीवाला गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नौ व्यक्तियों को डिटेन किया गया है। मामले में कुल 22 आरोपियों को नामजद किया गया है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम पर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।