खबर बीकापुर तहसील के सिहोरिया चौराहे की है, जहां खाद वितरण को लेकर किसानों का हंगामा काफी देर तक चला, रविवार की सुबह प्रकाश खाद भंडार पर आई 80 बोरी खाद का वितरण ना होने पर मौजूद दिनेश वर्मा, बबलू सिंह, रामगुलाम वर्मा, प्रधान अनिल सिंह सहित दर्जनो किसान आक्रोशित हो गए, जिले के आला अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत करने के बावजूद भी खाद का वितरण नहीं हुआ है ।