नारायण बिहारी (70 वर्ष) ग्राम बमनगांव अखई निवासी ने खंडवा एसपी ऑफिस में बताया कि ब्रजेश सावनेर नामक व्यक्ति ने हरष ऑनलाइन साइबर के माध्यम से उनके बैंक खाते से ₹40,000 निकाल लिए। वृद्ध ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फिंगरप्रिंट लगाकर पैसे निकाले और धोखाधड़ी की। उचित कार्रवाई की मांग की गई। यह जानकारी गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग मिली है।