सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास संचालित साँची मिल्क पार्लर कि दुकान के बीती रात अज्ञात चोरो ने गेट तौड़कर उसमें से 38 पैकेट घी के,गुटखा,बीड़ी सिगरेट के पैकेट सहित 950 रुपए नगद चोरी कर ले गए।कुल मिलाकर चोरों ने 25 से 30 हजार का सामान चोरी किया है।जब आज सुबह पीड़ित दुकानदार को पता चला तो उसने कोतवाली थाने में आवेदन देकर चोरी होने के शिकायत कि है।