बड़वाह नगर के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर रविवार को श्रीराम भक्त प्रभातफेरी मंडल ने मां नर्मदा तट की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अनंत चतुर्दशी पर विसर्जित की गई बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं को घाट से एकत्र कर सुरक्षित रूप से कृत्रिम कुंडों में डाला गया। साथ ही निर्माल्य सामग्री, पुराने कपड़े,पॉलीथिन और अन्य कचरा एकत्रित किया गया।