बहेरिया थाने के आगे होटल राठौर के संचालक शुक्रवार रात 10:00 बजे अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें काउंटर में सांप दिखा जिसे भगाने का प्रयास किया तो वह छुप गया तुरंत सूचना स्नेक कैचर बबलू पवार को दी। बबलू पवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे कुछ देर की मशक्कत के बाद साँप सकुशल रेस्क्यू किया। 4 फीट लंबा जहरीला का कॉमन करेट प्रजाति का सांप है