विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडों के लिए नए नियम तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है,अब एक गाइड केवल 10 से 15 सैलानियों के समूह को ही लेकर ट्रैक पर जा सकेगा,इससे ज्यादा पर्यटकों को एक गाइड के साथ ट्रैक पर ले जाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह कदम हादसों और पर्यटकों के रास्ता भटकने की घटनाओं के मद्देनजर उठाए जाएंगे।