पूगल थाना क्षेत्र के डेली तलाई में युवक के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीनने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी है कि 3 सितंबर दोपहर 1:00 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेली तलाई के पास आरोपियों ने उसके भाई के पुत्र के साथ मारपीट की और गले में पहनी सोने की चेन छीन ली।