तेज अवतार रोडवेज बेसन अचानक का नियंत्रित होकर एक डाले को जोरदार टक्कर मार दी थी यह हादसा बाराबंकी जनपद में हुआ था जिसके बाद दुर्घटना में घायल हुए महमूदाबाद निवासी व्यक्ति को लखनऊ से सीतापुर लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीतापुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया है पुलिस की तहकीकात भी जारी है।