प्रखण्ड चौखुटिया में बीती रात से लगातार बारिश जारी है।नदी नाले उफान पर हैं।जिससे जगह जगह भू कटाव हो रहा है। जबकि चिनौनी में एक पुस्तैनी मकान ध्वस्त हो गया है ।पूर्व प्रधान आनंद सिंह ने सोमवार को साढ़े 4 बजे के आसपास जानकारी दी है।कि ग्राम पंचायत चिनौनी में तेज बारिश से बचूली देवी का पुस्तैनी मकान टूट गया है। मकान टूटने की आशंका को देखते हुये ।