कवर्धा के पीजी कॉलेज में हुए ₹1.22 करोड़ के गबन प्रकरण में अब तक एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, जबकि तत्कालीन प्राचार्य बी.एस. चौहान अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। गौरतलब है कि सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी प्रमोद वर्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जांच में पाया गया था कि चौहान और प्रमोद वर्मा ने मिलकर जनभागीदारी मद की राशि का दुरुपयोग किया।