बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के बगरैन गांव की रहने वाली 35 वर्षीय रेनू देवी पत्नी विनोद गर्भवती थी। तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। तो वहां पर आशा मीना देवी मिली और मीना देवी उन्हें बगरैन के श्री श्याम नर्सिंग होम लेकर गए। उसके बाद डिलवरी की तो रेनू हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है।