फतेहाबाद के रतिया शहर में 6 महिलाओं को स्क्रैप कारोबारी ने चोरी करते पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार रतिया से सरदूलगढ़ रोड पर कुलदीप मोटर्स के मलिक देशराज ने बताया कि उसकी दुकान में लगातार कई दिनों से चोरी हो रही थी। और चोरी के कारण करीब उसका 2 लाख रुपए का समान चोरी हो चुका था। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कुछ महिलाएं चोरी करती।