जमुआ के चुगलों गांव निवासी मनोज कुमार राम की मौत सड़क हादसे में हो गई। इसके शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को 3 बजे सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि मनोज कुमार राम किसी की मोटरसाइकिल लेकर खोरी महुआ जा रहा था। इसी बीच हीरोडीह के पास इसकी बाईक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई।जिससे इसके सर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही इसकी मौत हो गई।