समस्तीपुर /वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर रमनी पंचायत के वार्ड पांच में सुबह के करीब 9 बजे खाना बनाने के दौरान एक सलेंडर ब्लास्ट कर गया,जिसके दौरान भयावह आग घर के चारों दिशा में फैल गई,देखते हीं देखते आग पास में रखे दो अन्य इंडियन कंपनी के सलेंडर में पकड़ लिया,वो दोनों सलेंडर भी ब्लास्ट कर गया।जहां कुल छः घर जिसमें चार लोगों का पक्का मकान व दो लोगों