इनकम टैक्स विभाग की सख्ती के बीच एक बड़ी कर चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग, खंड-16 लखनऊ में तैनात सहायक आयुक्त अभिमन्यु पाठक द्वारा की गई जांच में M/S SWARAJ TRADERS नाम की फर्म के खिलाफ गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। फर्म के मालिक Dolat Ram ने GST पोर्टल पर पंजीयन के लिए जो दस्तावेज अपलोड किए, उनमें इस्तेमाल किया गया।