हलैना थाना पुलिस ने 2 किलो 145 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर सप्लाई नेटवर्क से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कल्लूखों पुत्र मेहताब, निवासी नगला श्याम थाना नगर, जिला डीग को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को थाना वैर पुलिस ने बझेरा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान निरंजन सिंह निवासी मोलोनी को थैले में गांजा लेकर पकड़ा