बोली में ग्रामीण सेवा शिविर में 65 वर्षीय मुना बेगम को मिली वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति,ग्रामीण सेवा शिविर थड़ी निवासी 65 वर्षीय मुना बेगम के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। मुना बेगम को जब उनके गांव की पड़ौसियों ने बताया कि आज उनकी पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनून में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, तो मुना बेगम अपने दस्तावेज लेकर शिविर में उपखण्ड