जैन समाज के पर्युषण पर्व की समाप्ति के उपलक्ष्य में आज क्षमा वाणी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों से भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह किलेअंदर स्थित जिनालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ माधवगंज पहुंचा। पालकी में भगवान की प्रतिमा विराजमान रही, जिनका श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में स्वागत किया।