गुरुवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले में होटल डिवाइन में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किठवाड़ी गांव के धुरेंद्र को शहर थाना पुलिस की टीम ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। घटना 6 सितंबर की है।