पुलिस को दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र सिंह वासी गांव कालवा जिला कुरूक्षेत्र ने बताया उसके घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया है। टीम ने दुकान से सिलेंडर चोरी करने के आरोपी गुरमीत उर्फ़ भैरव वासी कसीथल व राहुल उर्फ़ रावल वासी क़स्बा बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा गैस सिलेंडर व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई।