प्रखंड मुख्यालय के सामने पवन जीविका ग्राम संगठन माड़ीपुर का मॉडल जीविका भवन बनकर तैयार हो गया है। मनरेगा योजना के तहत बने इस मॉडल जीविका भवन में कुल 16 लाख 32 हजार रुपए की लागत आई है। जिसका उद्घाटन शनिवार की दोपहर 3 बजे बीडीओ पूजा कुमारी सीओ बीरबल वरुण कुमार मनरेगा पीओ राजीव रंजन, बीईओ अरविंद कुमार सिंह आदि अधिकरियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।